कलेक्टर श्री जैन ने बालिकाओं को उपहार भेंट किये
शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी दुपाड़ा (टोलखेड़ी) में आयोजित यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को उपहार भेंट किये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री आकाश शर्मा व श्री अजय अहिरवाल, मानव अधिकार मिशन के श्री कैलाशचन्द्र फुलेरिया, श्री चन्द्रसिंह मालवीय, श्रीमती शबनम बी, श्री सीताराम बागरी, श्री ओमकार, सरपंच प्रतिनिध श्री सचिन पाटीदार भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मानवसेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान श्री कैलाशचन्द्र फुलेरिया ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि मानव अधिकार मिशन अंतर्गत आयोजित यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी दुपाड़ा (टोलखेड़ी) की बालिकाओं को श्री कैलशचन्द्र फुलेरिया द्वारा यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने भी अपनी ओर से बालिकाओं को उपहार स्वरूप टिफिन एवं बाटल भेंट की। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित पॉलीवाल ने किया एवं आभार श्री मुकेश पाटीदार ने माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*