बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बार एग्जाम में स्टूडेंट्स को दिया रिलैक्सेशन | Bar council of india ne bar exam main students ko diya relaxation

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बार एग्जाम में स्टूडेंट्स को दिया रिलैक्सेशन

बेअर एक्ट विथ नोट्स एंड कमेंट के साथ ले जा सकेंगे

इंदौर (राहुल सुखानी) - एडवोकेट एवं लॉ प्रोफेसर पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली 16 वीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लॉ स्टूडेंट्स को रिलैक्सेशन दिया है जिसके तहत अब स्टूडेंट एग्जाम में ऐसे बेयर एक्ट ले जा सकेंगे जिसमें नोट्स और कमेंट होंगे, इसके पहले इन पर रोक लगी हुई थी किंतु बाजार में किसी भी बुक स्टॉल पर ऐसे बेयर एक्ट नहीं मिल रहे थे जिसमें नोट्स और कमेंट ना हो जिसकी वजह से अनेक स्टूडेंट्स को दिक्कतें आ रही थी, इन दिक्कतों पर संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है आगामी 31 अक्टूबर को अखिल भारतीय स्तर पर यह परीक्षा होनी है। 

*स्वागत योग्य निर्णय* 

एडवोकेट वाधवानी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इस निर्णय का स्वागत किया है क्योंकि ऐसे अनेक विद्यार्थी हैं जिनके पास पहले से ही बेयर एक्ट मौजूद थे किंतु सभी में कमेंट अथवा नोट्स लिखे हुए थे ऐसी स्थिति में यदि यही नियम लागू रहता है तो नए सिरे से स्टूडेंट्स को नए बेयर एक्ट लेने पड़ते पहले ही स्टूडेंट्स अभी स्ट्रगलिंग स्थिति में है ऊपर से इस प्रकार का नियम उनके लिए दिक्कत भरा था किंतु बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लिया गया निर्णय कानून के विद्यार्थियों के लिए राहत भरा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News