मनावर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विशाल पथ संचलन निकाला
मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले मनावर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनावर नगर द्वारा आज दिनांक 24 अक्टूबर को पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन चैतन्य धाम मैदान से शुरू होकर नगर के विविध मार्गो से होते हुए इसका समापन चेतन्य धाम मैदान पर हुआ इस अवसर पर श्री हरिराम जी कपासिया विभाग सह कार्यवाह बछड़ावदा जिला धार उपस्थित थे । इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब जन्मजात देश भक्त थे बचपन से ही उन्होंने रानी विक्टोरिया के जन्मदिवस पर बटने वाली मिठाई को फेंक दिया था । वह अनुशीलन समिति में रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया । इसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी,डॉक्टर जी ने देखा कि देश तो आजाद हो जाएगा परंतु यदि राष्ट्र को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए हिंदू समाज को संगठित करना होगा इसी को लेकर उन्होंने वर्ष 1925 में दशहरे के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की तब से लेकर आज तक संघ लगातार राष्ट्र सेवा में कार्य कर रहा है और आज विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है, जिसके कई अनुशांगिक संगठन भारत तथा विश्व के कई देशों में कार्य कर रहे हैं देश में लाखों स्वयंसेवक एकजुट होकर समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, आज के कार्यक्रम में जिला कार्यवाह श्री गोविंद जी सोनी जिला प्रचारक श्री नमित जी कर्वे, अरविंद पांडे जिला सह सेवा प्रमुख उपस्थित थे उक्त जानकारी नगर कार्यवाह श्री प्रतीक जोशी ने दी ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*