सीड बैंक का प्रशिक्षण हुआ संपन्न | Seed bank ka prashikshan hua sampann

सीड बैंक का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

सीड बैंक का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज दिनांक 27/10/2021 को ग्राम पंचायत बदनूर ग्राम बदनूर में सीड बैंक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री चूड़ामन सोनारे (सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा ) ओर आई टी सी मिशन सुनहरा कल आई डी वाई डब्ल्यू सी ( प्रयास) संस्था से कृषि विशेषज्ञ हरिओम मालवीय, प्रधुम्न कुमार यादव , साकेत सोनी तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण में  16 गांव के किसान उपस्थित रहे इन किसानों को विशेष रूप से सीड बैंक पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें ब्रीडर सीड , फाउंडेशन सीड ,सर्टिफाइड सीड उत्पादन करने के बारे बताया गया साथ ही गेहू के प्लाट से मैन प्लाट की दूरी बनाए रखना  बीज की बुवाई, बीज उपचार, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन , खरपतवार प्रबंधन, आदि पर जानकारी दी गई और साथ मे धान के डेमो प्लाट का निरीक्षण भी किया गया।


*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News