बजरंग बस्ती का निकला पथ संचलन | Bajrang basti ka nikla path sanchalan

बजरंग बस्ती का निकला पथ संचलन

शाजापुर (मनोज हांडे) - विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला एवं शस्त्र पूजन किया गया पथ संचलन ITI परिसर से प्रारंभ होकर विजयनगर, ज्योति नगर, मूली खेड़ा रोड, लक्ष्मी नगर, एबी रोड होता हुआ ITI मैं समापन हुआ। जगह-जगह लोगों ने विशाल पथ संचलन का स्वागत किया पीछे एवं आगे चलते पुलिस के जवान वाहन सक्रिय नजर आए।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post