नवरात्रि के शुभ अवसर पर नवयुवक उत्सव समिति द्वारा अंबे मात की सवारी निकाली गई | Navratri ke shubh avsar pr navyuvak utsav samiti dvara ambe mata ki swari nikali

नवरात्रि के शुभ अवसर पर नवयुवक उत्सव समिति द्वारा अंबे मात की सवारी निकाली गई

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज ग्राम खोरिया नायता में नवरात्रि के शुभ अवसर पर नवयुवक उत्सव समिति द्वारा अंबे मात की  की सवारी निकाली गई जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने पूरे गांव में नाच गानों के साथ में भव्य जुलूस  निकाला घर-घर माता बहनों द्वारा माता रानी की पूजन एवं फूल बरसा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया गांव में जगह-जगह केले एवं मिठाई बाटी गई नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने सिंहासन पर बिठाकर पूरे गांव में भ्रमण के दौरान ढोल नगाड़ों के साथ में बालिकाओं ने भी गरबा नृत्य करके पूरे उत्साह के साथ में माता रानी की सवारी का आनंद लिया तत्पश्चात गांव के चौराहे पर माता रानी के जयकारे के साथ में प्रसाद वितरण कर सभी माताओं बहनों एवं गांव के सभी श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया गांव में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post