बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बुजुर्ग, नौजवान एवं बच्चे हो रहे चुनरी वाले भैया सुनील उईके के साथ चुनरी यात्रा में शामिल
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - नवरात्र के पांचवे दिन चुनरी वाले भैया सुनील उईके की चुनरी यात्रा आज नवेगांव ब्लाक के घाना बिन्दरई क्षेत्र में आदि शक्ति माँ भवानी को चुनरी एवं प्रसाद अर्पित करने पहुँची। पांचवे दिन चुनरी यात्रा का शुभारंभ खुमकाल के तालखमरा में स्थित प्रसिद्ध माल्हन माई के मंदिर में पुजा अर्चन कर चुनरी एवं प्रसाद अर्पित कर हुआ। इसके पाश्चात्य चुनरीयात्रा ने बूचनबाड़ी, सेल्टियां, घरटीया, चिखलार, कामठा, सुनादेही, मालनी, निरामा, बदनूर, बिरदेही खुर्द, नवेगांव, मोर्छि, बरेलीपार, खड़वाड़ी, मदनी, सिन्दरई, बेलगाँव, बोमल्या, कोरपानी, आमढ़ाना, आंकिया, घाना, घुड़ेला, पिपरिया मोहन, रेवलदई, कठौतिया, बिन्दरई, जंगल डेहरी, ढाकरवाडी, सातग्वारी, सिमरिया सागर, निमोटी, मंडला, नागदेव, चोर डोंगरी, साठिया एवं कोरपानी का भ्रमण किया। कल चुनरी यात्रा दमुआ ब्लाक के खापास्वामी से प्रारंभ होकर दमुआ ब्लाक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया गया।
चुनरीयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष, बुजुर्ग, नौजवान एवं बच्चे पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर जोरों का जयकारा लगाते हुए चुनरी वाले भैया के साथ इस पुनीत कार्य के सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। प्रत्येक दुर्गा पंडालों में विधायक सुनील उईके एवं चुनरी यात्रा में उनके साथ चल रहे सभी भक्तों का गर्मजोशी के साथ क्षेत्रवासी स्वागत कर रहे है। विधायक श्री उईके पंडालों में विराजी माँ अम्बे एवं उपस्थित मात्रशक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त कर अगले दुर्गा पंडाल के लिए रवाना हो जाते है।
चुनरी यात्रा में विधायक सुनील उईके के साथ दमुआ पर्यवेक्षक कमल मदान, नवेगांव पर्यवेक्षक छोटू पाठक, ब्लाक अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती, जनपद अध्यक्ष सुशीला इवनाती, विजय सूर्यवंशी, गुड्डा राय, गोकुल यदुवंशी, शिवा यदुवंशी, केदार यदुवंशी, मनीराम साहू, राकेश गुप्ता, राजू इवनाती, मुकेश उईके, संतोष यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, मंगुलाल इवनाती, धरमदास यदुवंशी, रमला बाई, आशाबाई, लेखराम यदुवंशी, मनोहर यदुवंशी, तानुराम धुर्वे, रामनाथ धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*