आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन
शहडोल - कार्यालय ग्राम पंचायत टेटका जनपद पंचायत जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश.आज दिनांक 04/10/2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ग्राम पंचायत tetka के प्रांगण में जिला विधिक सेवा का शिविर आयोजन किया गया.विधिक सेवा शिविर का आयोजन.सरपंच श्री रामलखन सिंह के अध्यक्षता एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला शहडोल. के उपस्थित में कार्यक्रम का संचालन किया गया.
जिसमें नशा मुक्त के संबंध में ग्रामीण जनों का समझाइश दी गई. पंचायत ग्रामीण विकास की योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया. इसके साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फौती नामांतरण बंटवारा व विधिक न्यायालय के अधिकारियों द्वारा विधिक परामर्श दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमान तहसीलदार तहसील जैसीनगर हल्का पटवारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता.पी सी ओ.एस एस सी ओ सी Shri बालकरण baiga. जनपद पंचायत जयसिंहनगर. सचिव ग्राम पंचायत tetka bhihari Lal Singh एवं रोजगार सहायक pradeep dwivedi एवं ग्रामीण जन दुर्गेश कुमार गुप्ता.विजय कुमार गुप्ता. धर्मेंद्र द्विवेदी.बृजभान सिंह.Jiya लाल प्रजापति.अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.