आयुर्वेद आचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा और टीवी सीरियल बाल कलाकार आर्नव का हुआ स्वागत
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - आयुर्वेद आचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा और टीवी सीरियल बाल कलाकार आर्नव क्या हुआ स्वागत नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने शाल श्रीफल भेंट कर किया स्वागतआयुर्वेद के क्षेत्र में बहुचर्चित नाम प्रकाश टाटा सहित टीवी सीरियल के बाल कलाकार आर्नव के प्रथम बार जुन्नारदेव आगमन पर स्थानीय नंदलाल सूट उत्कृष्ट विद्यालय में स्टाफ औरविद्यार्थियों द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया दोनों ही हस्तियों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि टीवी के बहुचर्चितधारावाहिक भाभी जी घर पर है सहित कई धारावाहिकों में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुके आरनव से मिलकर स्कूल के विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हुए बाल कलाकार ने विद्यार्थियों से अपनी बातें भी शेयर की साथ ही आयुर्वेदाचार्य डॉ टाटा द्वारा आयुर्वेद के विभिन्न गुणों को विद्यार्थी सहित स्टाफ के सामने रखा गया इस दौरान beo खान शिक्षक अनुरोध शर्मा नितेश राजपूत मनोज शर्मा तरुण उपाध्याय मनेश साहू मोहम्मद अमीन राकेश यादव मुजम्मिल खान नानेन्द्र शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*