गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धनौरा व बटकाखापा में सौपा ज्ञापन | Gondwana student union ne dhanora va batkakhapa main sopa gyapan

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धनौरा व बटकाखापा में सौपा ज्ञापन

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धनौरा चौकी वह बटकाखापा में टीवी एक्ट्रेस सोनिका हांडा के बिगड़ते बोल को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धनौरा व बटकाखापा में सौपा ज्ञापन

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के जिला महासचिव जितेन्द्र भलावी ने ज्ञापन सौंपते वक्त बताया कि टीवी में प्रसारित अमित नाम का सीरियल सोनी का हांडा जो बबीता  अहलावत नाम का किरदार निभा रही है इसने गाली के रूप में जातिसूचक **गोंड गवार** शब्द का उच्चारण गाली के रूप में किया है इससे गोंड समुदाय को ठेस पहुंची है इससे पूरा समाज आक्रोशित है हम आपसे इस प्रकार की घृणित मानसिकता गोंड समुदाय के खिलाफ दर्शाई जा रही है ऐसे एक्ट्रेस जो अपने डायलॉग को फेमस करने के लिए और अपने सीरियल को हिट करने के लिए किसी भी हद तक समुदाय संस्कृति को ठेस पहुंचाने में इनको कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उस समुदाय और संस्कृति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है समय रहते अगर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी समय में सामाजिक स्तर पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा।

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धनौरा व बटकाखापा में सौपा ज्ञापन

अतः सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि ज़ी टीवी में प्रसारित सीरियल मीत स्क्रिप्ट लिखने वाला सीरियल जांच करने वाला और डायलॉग बोलने वाली सोनिका हांडा पर अस्ट्रोसिटी  एक्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दें ज्ञापन सौंपते वक्त मौजूद रहे जी एस यू ब्लॉक प्रभारी प्रदीप उइके समस्त जी एस यू टीम धनौरा जागीर बटकाखापा ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments