अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत खेत दिवस का आयोजन
धार - 2 अक्टूबर 2021 को *खेत दिवस* का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश पाटीदार (लेखा कक्ष प्रबंधक ,जिला सहकारी बैंक मुख्यालय धार ),विशेष अतिथि प्रेम शंकर शर्मा (समिति प्रबंधक) , नंदकिशोर पटेल (उन्नत किसान ) एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,कार्यक्रम के से कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी द्वार किसानों को जैविक खेती के लाभ ,कृभको तरल जैव उर्वरक एवं सिटी कम्पोस्ट के उपयोग करने के तरीके एवं फायदे बताए गए ,किसानों को समय समय पर मिट्टी परीक्षण करवा कर ही रासायनिक उर्वरकों के उपयोग करने की सलाह दी ,कार्यक्रम में कृभको की तरफ से किसानों को कृभको तरल जैव उर्वरक भी वितरित किया गया एवं सभी किसानों को सोयाबीन प्रदर्शिनी क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया।
0 Comments