गुजरी चौक में किया गया स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नेहरू युवा केंद्र बालाघाट( युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार), जिला पंचायत बालाघाट, जिला प्रशासन बालाघाट तथा नगर पालिका परिषद बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय गुजरी बाजार में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की लांचिंग की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश रंगलानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्री शिव गोविंद मरकाम अपर कलेक्टर तथा अन्य उपस्थित अतिथियों में श्री ओम प्रकाश बेदुआ जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन सह जिला नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, श्री रंजीत पटेल जिला समन्वयक एस बी एम और सतीश मटसेनिया मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी बालाघाट, डॉ. अंकित असाटी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रखते हुए सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत आज केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश से की जा रही है तथा पूरे देश भर में भी स्वच्छ भारत मिशन की लॉन्चिंग आज प्रत्येक जिले मुख्यालय में की जा रही है। जिसमें देशभर के विभिन्न संस्थाओं और देशवासियों के द्वारा प्लास्टिक वेस्ट का कलेक्शन और अन्य स्वच्छता की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के आयोजन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा श्री विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के लिए नोडल ऑफिसर के रूप में श्री ओम प्रकाश बेदुआ प्रबन्धक एनआरएलएम जिला प्रबंधक तथा श्री रंजीत पटेल जिला समन्वयक स्वच्छ भारत बालाघाट को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है ।
कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए श्रीमती रेखा बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, स्वच्छता से सर्वत्र सुंदरता आती है तथा देश निरंतर विकास की राह पर चलता है। नगर पालिका बालाघाट के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी द्वारा उनके द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के समय स्वच्छता के लिए जो कार्य किए थे उनके बारे में अपने अनुभव साझा किये गये तथा लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की । इस अवसर पर श्री शिव गोविंद मरकाम अपर कलेक्टर, डॉ अंकित अंकित असाटी, श्री सतीष मटसेनिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भी स्वच्छता के लिए अपील एवम उदबोधन दिया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा पूरे गुजरी बाजार में एक स्वच्छता कचरा उठाते हुए दौड़ व स्वस्छ्ता रैली निकाली गई, जिसमें व्यापारियों व आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र के एनवाईवी तिलक नागपुरे, श्रीमती रीना कारेमोरे, नगर पालिका परिषद बालाघाट से प्रीति घरते, धनवंती नगपुरे, सूर्यप्रकाश ऊके, दिनेश लिल्हारे, रिधेश्वरी नगपुरे, लक्ष्मी सत्तानि, सरोज आसटकर, डी एल तिवड़े सहित विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति एवम सक्रिय सहयोग रहा।
0 Comments