ग्राम झिरना मै हुआ वेक्सीनेशन सम्पन्न
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज दिनांक दो अक्टूबर को वेक्सीनेशन का फस्ट डोज और द्वितीय डोज लगाया गया जिसमें नोडल अधिकारी सुभाष नेमा सचिव दिमाकचन्द तेकाम ,सहायक सचिव अनेश कुमार डेहरिया,बी एल ओ सुरजन धुर्वे,स्टाप नर्स प्रियंका भारद्वाज ,कोटवार आदेराम डेहरिया,शिवकुमार डेहरिया,शोकपाल बरकडे , जयकुमार डेहरिया,आदि ने वेक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित किये 33 डोज डोज लगवाये गये आज महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य पर फूल माला अर्पित कर वेक्सीनेशन प्रारंभ किया गया था ।
Tags
chhindwada