युवक को मामूली विवाद में दबंगों ने पिकप से घिसटकर मार डालने से उक्त घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश व्यक्त
तिरला (बगदीराम चौहान) - मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 26अगस्त को कन्हैयालाल उर्फ काना युवक को मामूली विवाद में दबंगों ने पिकप से घिसटकर मार पीट की जिससे युवक की मृत्यु हो गई उक्त घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है। ऐसी घटना कहीं ना कहीं मानवता को शर्मसार करने वाली है इस घटना की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम तिरला थाने पर ज्ञापन दिया गया। आदिवासी एकलव्य संगठन धार के नेतृत्व में जिला महामंत्री प्रहलाद मकवाना, संभाग अध्यक्ष रवि मेड़ा,दिलीप मकवा, बख्तावर सिंह डावर .रवि मेड़ा. राधेश्याम कटारे .राहुल गावड़ .दिनेश डाबी. जगदीश मकवाना .बबलू डावर .शंकर मोहरे .कमरू भाबर, शोभाराम मोहरे , बक्तावर सिंह डावर.शंकर डोडवे, मुकेश सिंगार , सुनील मोहरे, उदय सिंह आदि मौजूद थे, और ज्ञापन का वाचन शंकर मोहरे ने किया उक्त जानकारी जिला महामंत्री प्रहलाद मकवाना ने दी।