वक्फ बोर्ड सीईओ ने वक्फ संपत्तियों का किया निरक्षण
धार - जिले की वक्फ सम्पतियों के रखरखाव, अतिक्रमण आदी की जानकारी के लिए वक्फ बोर्ड भोपाल के सीईओ श्री असरूद्दीन साहब द्वारा धार स्थित वक्फ सम्पत्तीयों का निरक्षण किया गया। धार शहर में स्थित वक्फ सम्पत्ती मौला कमाल मस्जिद एवं मौलाना कमाल दरगाह पर जाकर इन्तेजामिया कमेटी से सीईओ साहब ने जानकारी ली, धार उर्स कमेटी के सदर निसार अहमद एवं दरगाह के खादिम निजामुद्दीन, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शकील खान, मुस्लिम समाज सदर अब्दुल समद द्वारा वक्फ सम्पत्तीयों के रखरखाव में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया गया साथ ही वक्फ सम्पत्तीयों पर हो रहे अतिक्रमण एवं नियम विरूद्ध गतिविधीयों की भी जानकारी दी गई। अब्दुल समद एवं शकील खान द्वारा सीईओ साहब को हसन सैयद कब्रस्तान का निरक्षण करवा कर वहां पर हो रही अवैध गतिविधी के खिलाफ ज्ञापन दिया । सीईओ साहब द्वारा बोरवाड़ी मस्जिद जाकर उक्त वक्फ सम्पत्ती पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में जानकारी ली गई एवं धार मुस्लिम समाज को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।