विभिन्न विभागीय योजनाओं कि की समीक्षा | Vibhinn vibhagiya yojnao ki samiksha

विभिन्न विभागीय योजनाओं कि की समीक्षा

विभिन्न विभागीय योजनाओं कि की समीक्षा

राजगढ़ - जिले में विकासीय कार्यो में गुणवत्ता की कमी नही रहे। निर्माण कार्य एवं शासन द्वरा प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ती समय सीमा में हों। संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा यह निर्देश आज यहां आयोजित विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं एवं लक्ष्यां की पूर्ति की समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की स्वच्छता मिशन अंतर्गत स्वच्छता परिसरों के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए गए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यो में गुणवत्ता रहे। स्वच्छता परिसर क्रियाशील रहे एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन सुनिष्चित रहे। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, बाल संरक्षण, ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, नागरिक आपूर्ति विभाग की सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न, कृषि एवं आयुष विभाग आदि विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों की समीक्षा की तथा आवष्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त नगरीय निकायों के जनपद सी.ई.ओ. सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post