कलेक्टर श्री शुक्ला ने खातेगांव अनुभाग को शतप्रतिशत टीकाकरण पर दी बधाई | Collector shri shukla ne khateganv anubhav ko shatpratishat

कलेक्टर श्री शुक्ला ने खातेगांव अनुभाग को शतप्रतिशत टीकाकरण पर दी बधाई 

देवास - जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन एवम सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में वैक्सिनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में आज खातेगांव ब्लॉक की समस्त 72 पंचायतें और नगरीय क्षेत्र खातेगॉंव /नेमावर के प्रत्येक 15-15 वार्ड में शतप्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाया गया है। इस प्रकार आज सम्पूर्ण खातेगांव अनुभाग शत प्रतिशत प्रथम डोज़ में वैक्सीनेट हुआ है ।  कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने खातेगांव अनुभाग को शतप्रतिशत टीकाकरण पर बधाई दी।  कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशन में विशेष रणनीति बनाकर ग्रामीण क्षेत्र मे वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। खातेगांव में अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा व रणनीति बनाकर कोविड-19 टीकाकरण की कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा और ऑगनवाडी कार्यकर्ता के अलवा अन्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दुर किया । जागरूकता अभियान मे जनप्रतिनिधियों व  चायत एवं ग्राम पंचायत की टीम,समाजसेवी संस्थाओं से द्वारा भी घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर भ्रांतियां दूर की गई।जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर घर-घर जाकर वेक्सीन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। आशा, आंगनवाडी, नगर पचायत एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सर्वे कर लक्षित हितग्राहियों की सूची बनाकर वेक्सीन सेंटर तक लाया गया। मीडिया के माध्यम से सकारात्मक रूप से वैक्सीनेशन के फायदे बताये गये। टीकाकरण में सभी धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News