वैक्सीनेशन महा अभियान का तीसरे चरण के अंतर्गत केसूर स्कूल भवन पर महाअभियान का भव्य आयोजन | Vaccination maha abhiyan ka tisre charan ke antargat kesur school bhavan

वैक्सीनेशन महा अभियान का तीसरे चरण के अंतर्गत केसूर स्कूल भवन पर महाअभियान का भव्य आयोजन

वैक्सीनेशन महा अभियान का तीसरे चरण के अंतर्गत केसूर स्कूल भवन पर महाअभियान का भव्य आयोजन

केसूर (नितेश परमार) - जिसमें धार तहसीलदार  भास्कर गाचले  जी भाजपा के मोहन सिंह राजावत जी अशोक चौधरी जी  नानालाल  बराडिया जी फूल  सिंह वर्मा जी  राकेश    पवार जी मांगू सिंह  सोनगरा जी गोपाल  राठौर  जी गजेंद्र सिंह  राजावत जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे पत्रकार संघ एवं भाजपा की ओर से सभी कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं मिठाइयां बांटी सभी जनप्रतिनिधियों ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन लगावे  विभाग पंचायत विभाग राजस्व विभाग आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बीएलओ सभी घर-घर जाकर दस्तक दी और वैक्सीनेशन पर जोर दिया कि इसमें 230 व्यक्ति   का  लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं लोगों में अभी भी उत्साह है तहसीलदार श्री  भास्कर गा चले ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी।


वैक्सीनेशन महा अभियान का तीसरे चरण के अंतर्गत केसूर स्कूल भवन पर महाअभियान का भव्य आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post