टेहटोरी मै हुआ सफल वेक्सीनेशन
धनोरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरना के टेहटोरी मै वेक्सीनेशन मै 150 व्यक्तियो को लगना तय किया था टेहटोरी ग्राम मै ये स्थिति रही की वैक्सीन कम पड गये एक समय ऐसा था कि कर्मचारियों अधिकारियों को यहाँ धमकाया जाता था कि हम वेक्सीन नही लगवायेंगे आज सभी के सहयोग से सफल वेक्सीनेशन हुआ स्टाप नर्स सीमा मरकाम शिक्षक सोमदत्त मोडक' शिक्षक प्रेमचन्द रजक,सचिव दिमाकचन्द तेकाम, सहायक सचिव अनेश डेहरिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी कूडोपा,लक्ष्मी इनवाती,अनिता उइके आशा कार्यकर्ता 'नाकेदार ग्राम कोटवार आदेराम डेहरिया आदि डेहरिया ।
0 Comments