सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन आरती कर टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर नमो नमो टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत टीकाकरण का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर जी पाटीदार भाजपा मंडल मंत्री श्री हरिओम पाटीदार सरपंच टीकम बघेल एवं ग्रामीण गणेश सेन, धर्मेंद्र चौहान, संतोष दामके, नितेश पाटीदार स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर डॉ रणवीर सिंह मंडलोई, सुपरवाइजर अंतर सिंह चौहान, ANM कुमारी सुनीता सिंगार आशा कार्यकर्ता बसु - राकेश भाबर, दुर्गा पाटीदार, अन्नपूर्णा मुवेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षक सुशीला भंवर, शिक्षक विभाग सचिव सलकराम खेड़े, सहायक सचिव अरुण पाटीदार समाज सेवी लोकेश सोलंकी,राकेश भाबर एवं आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad