आबकारी द्वारा 4 अड्डों पर छापामार कार्यवाही, 1250 कि.ग्रा. महुआ लाहर बरामद | Abkari dvara 4 addo pr chhapamar karyawahi

आबकारी द्वारा 4 अड्डों पर छापामार कार्यवाही, 1250 कि.ग्रा. महुआ लाहर बरामद

आबकारी द्वारा 4 अड्डों पर छापामार कार्यवाही, 1250 कि.ग्रा. महुआ लाहर बरामद

मण्डला - जिले में अवैध, जहरीली मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए ग्राम मड़ईजर के नाला किनारे अवैध मदिरा निर्माण किये जाने वाले 4 अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 125 प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 1250 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस अपराध में संलिप्त व्यक्ति आबकारी दल को आते देख मौके से फरार हो गये। लावारिस रूप से बरामद महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। इस अपराध के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध/जहरीली शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post