भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
टीकाकरण केंद्रों पर पहुँचकर आमजन को लगवाए टिके
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार से भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जाएंगा। इसी कड़ी में भाजपा नगर मंडल अलीराजपुर द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह 10 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला की विशेष उपस्थित में हनुमान चालीसा का पाठकर भगवान से प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, पूर्व जपं भदू भाई पचाया, नगर मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा, महामंत्री गिरिराज मोदी, मण्डल उपाध्यक्ष रितेश राठौड़, दीपक परिहार, प्रतापसिंह सिसोदिया, पार्षद माधोसिंह कनेश, कांतिलाल राठौड़, अभिषेक गेहलोत, अंकित शाह, सुधांशू चंदेल, वेचलिया कनेश, विजय राठोड, मनोज असोरिया, रूपेश मकवाना, मनोज किराड़ आदि मौजूद थे।
*टिका लगाने हेतु प्रेरित किया*
हनुमान चालीसा पाठ के बाद विभिन्न वार्डो में पहुँचकर लोगो से टीकाकरण के सम्बंध जानकारी लेते हुए उनसे टीका जरूर लगाने का आग्रह किया गया। इसके पश्चात बस स्टैंड एवं बहारपुरा सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर जाकर लोगो से टिका लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान कई लोगो ने अपना पहला तो किसी ने दूसरा टिका लगवाया। जिला अस्पताल में मरीज को रक्त की अति आवश्यकता पड़ने पर मण्डल उपाध्यक्ष रितेश राठौड़ द्वारा जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान, टीम रक्तदुत के प्रमुख एवं दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रमेय रेवड़ियां भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जायेंगे।