तपस्वी का गुणगान, पुण्यवाणी का शुभ अवसर आया
तपस्या में तन मन लगाया, रसनेन्द्रिय पर किया विजय, दृढ़ता से कर्मों को खपाया
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - नगर में श्रीमान सुनीलजी श्रीश्रीमाल के 30 उपवास की जितनी अनुमोदना की जाए उतनी कम है। रसना पर विजय पाना हर किसी के बस में नही जो सिर्फ पुण्योदय से और अपने अंतराय कर्म को निर्जरा से ही प्राप्त होता है।
इसी शुभ अवसर पर तपस्वी की अनुमोदना निमित्त *जैन सोशल ग्रुप जावरा नवकार भक्ति ग्रुप* ने उनके घर जा कर भक्ति द्वारा अनुमोदना करी। नवकार ग्रुप के सुभाष टुकड़िया, संजय आंचलिया, अभिषेक बोरदिया, गौरव डोसी, विकास भण्डारी, भावेश हरण, कपिल ललवानी, दिलीप भटेवरा, अमित झामर, कल्प बोरदिया, अनिल श्रीश्रीमाल, राकेश श्रीश्रीमाल, देवेन्द्र धम्मानी, आशीष विनक्या एवं अन्य सभी वहा उपस्थित थे।
*तपस्या से कटे कर्म अति भारी, तप के आगे नतमस्तक दुनिया सारी*
Tags
ratlam