अधिकारी डॉ. शर्मा द्वारा शासकीय शालाओं का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
बालाघाट - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-बालाघाट में नवनियुक्त डॉ. एम.के. शर्मा, योजना अधिकारी द्वारा को शहरी क्षेत्र के वीरांगना रानी दुर्गावती शास.उ.मा.वि. बालाघाट एवं शासकीय उत्कृष्ट शाला बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान म.प्र.शा. की समस्त छात्र शैक्षिक योजनाओं एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी ली गई । निरीक्षण में पाया गया कि शाला में विद्यार्थी पालकों की सहमति से सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग कर कोविड-19 के समस्त सुरक्षा उपायों का समावेश किया जा रहा है । साथ ही शिक्षकों को निर्धारित कालखण्ड में उपस्थित रहकर, नियमित दैनंदिनी लेखन के निर्देश डॉ. शर्मा योजना अधिकारी द्वारा दिये गए । इसके साथ ही शाला में अनुपयोगी सामग्री का भण्डार नियमों के तहत विक्रय कर प्राप्त राशि का शाला के उपयोगी शैक्षिक सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए गए हैं । डॉ. शर्मा योजना अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया है कि शालाओं में शैक्षणिक गतिविधियों में कसावट हेतु सम्पूर्ण जिले का सघन आकस्मिक निरीक्षण नियमित किया जाता रहेगा ।योजना अधिकारी डॉ. शर्मा द्वारा शासकीय शालाओं का किया गया।