सुनील एवं सत्यवंती का बैहर में कराया गया विवाह
बालाघाट - विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर बैहर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने सुनील सुना एवं सत्यवंती राउत का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। परसवाड़ा तहसील के ग्राम उकवा निवासी 38 वर्षीय सुनील सुना एवं उकवा की ही निवासी 33 वर्षीय सत्यवंती राउत ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर कार्यालय बैहर में आवेदन प्रस्तुत किया था। 01 सितम्बर 2021 को अपर कलेक्टर कार्यालय बैहर में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष वर सुनील सुना एवं वधु सत्यवंती राउत ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। वर एवं वधु दोनों बगैर तामझाम के हुई इस सरकारी शादी से बहुत खुश हैं।
0 Comments