दिव्‍यांगजनों एवं वृद्वजनों का घर-घर जाकर कोविड वैक्‍सीनेशन प्रारंभ | Divyanjano evam vrddhjano ka ghar ghar jakar covid vaccination prarambh

दिव्‍यांगजनों एवं वृद्वजनों का घर-घर जाकर कोविड वैक्‍सीनेशन प्रारंभ

दिव्‍यांगजनों एवं वृद्वजनों का घर-घर जाकर कोविड वैक्‍सीनेशन प्रारंभ

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 1075 कोविड हेल्‍पलाईन पर दूरभाष के माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों एवं वृद्वजनों द्वारा घर पर ही वैक्‍सीनेशन कराए जाने संबंधी पंजीयन कराए गए है। इस क्रम में शहरी क्षेत्र रतलाम में दिव्‍यांगजनों एवं वृद्वजनों का घर घर जाकर कोविड वैक्‍सीनेशन करने के लिए मोबाईल वैक्‍सीनेशन वाहन को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वाहनों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारीयों ने घरों में जाकर वैक्‍सीनेशन किया । इच्‍छुक हितग्राही 1075 नंबर पर संपर्क करके कोविड वैक्‍स्‍ीनेशन सेवा प्राप्‍त कर सकते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post