नगरीय निकायों में चलाया गया रोको- टोको अभियान | Nagriy nikayo main chalaya gaya roko toko abhiyan

नगरीय निकायों में चलाया गया रोको- टोको अभियान

नगरीय निकायों में चलाया गया रोको- टोको अभियान

नरसिंहपुर - रोको- टोको अभियान के तहत कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जावे। इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे।

इसी क्रम में जिले के 8 नगरीय निकायों में बुधवार एक सितम्बर को 297 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 83 व्यक्तियों पर 6 हजार 260 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस अवधि में मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 2 व्यक्तियों पर 100 रूपये, गाडरवारा में 29 व्यक्तियों पर 2350 रूपये, करेली में 3 व्यक्तियों पर 250 रूपये, गोटेगांव में 3 व्यक्तियों पर 60 रूपये, तेंदूखेड़ा में 13 व्यक्तियों पर 650 रूपये, चीचली में 3 व्यक्तियों पर 150 रूपये, सांईखेड़ा में 10 व्यक्तियों पर 800 रूपये तथा नगर परिषद सालीचौका में 2 व्यक्तियों पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा 18 व्यक्तियों पर 1800 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

297 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 10, गाडरवारा में 30, करेली में 45, गोटेगांव में 130, तेंदूखेड़ा में 42, चीचली में 5, सांईखेड़ा में 25, सालीचौका में 10 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News