शीदिया स्कूल पहुँचकर वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया | Shidiya school pahuchkar vaccination ke dr ka nirikshan kiya

शीदिया स्कूल पहुँचकर वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया

शीदिया स्कूल पहुँचकर वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया

भोपाल - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने  महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। सरोजनी नायडू स्कूल के वैक्सीनेशन केंद्र के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री रशीदिया स्कूल पहुँचे। उन्होंने स्कूल में चल रही वैक्सीनेशन गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने रशीदिया स्कूल में वैक्सीनेशन करा रहें नागरिकों से चर्चा की और वैक्सीनेशन के संबंध में उन्हें जानकारी दी।  स्कूल में केयर इंडिया के द्वारा वैक्सीन केंद्र बनाया गया हैं । संचालक ने बताया कि भोपाल में 05 जगहों पर केयर इंडिया वैक्सीनेशन केंद्र संचालित कर रहा है इसके साथ 08 मोबाइल बैन भी वैक्सीनेशन के लिए संचालित की जा रही है। सरोजनी नायडू, रशीदिया, करोद, काटजू अस्पताल के साथ डीबी मॉल आदि जगहों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।  रशीदिया स्कूल की कान्सेप्ट बिल्डिंग मेरी भविष्य की कल्पना के समान है

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने रशीदिया स्कूल की कान्सेप्ट बिल्डिंग के स्मार्ट क्लास रूम का भी जिला शिक्षा अधिकारी के आग्रह पर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लास रूम बनने के बाद कोई भी पालक निजी स्कूल में अपने बच्चों को नहीं भेजेगा। संसाधनों की व्यवस्था और सुविधा देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सपने सच हो रहे है। यह मेरे सपनों के स्कूल जैसा ही है।  जैसा मैंने परिकल्पना की थी कि स्कूल ऐसे होने चाहिए। मैं चाहता हूँ कि स्कूल बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त और बेहतर माहौल का निर्माण करें। ऐसा ही स्कूल आज रशीदिया में देखा । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस स्कूल में स्मार्ट सिटी, नगर निगम और शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से व्यवस्था कर आधुनिक व्यवस्था की गई है। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें आधुनिक क्लास रूम के साथ, सुव्यवस्थित किचिन और पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल के लिए व्यवस्था बनाई गई है। सुविधाएं उच्च कोटि के प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर है।

Post a Comment

0 Comments