पुरानी कचहरी वैक्सीनेशन केन्द्र का सांसद वी.डी. शर्मा ने किया निरीक्षण | Purani kacheri vaccination kendra ka sansad VD sharma

पुरानी कचहरी वैक्सीनेशन केन्द्र का सांसद वी.डी. शर्मा ने किया निरीक्षण

पुरानी कचहरी वैक्सीनेशन केन्द्र का सांसद वी.डी. शर्मा ने किया निरीक्षण

कटनी - कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन कार्य करा रही है। हमने संकल्प लिया है कि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अभियान चलाकर और सभी का सहयोग लेकर 71 लाख लोगों को कोरोना से बचाव के लिए केन्द्रो में ले जाकर वैक्सीन लगवाएंगे। लोगों में महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता आई है और जिले को एक दिन के अभियान के लिए 55 हजार लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया गया था, इस लक्ष्य के विरुद्ध जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वेक्सीनेशन का कार्य सतत् रुप से जारी है। यह बात खजुराहो-कटनी सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने शुक्रवार को पुरानी कचहरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान सांसद श्री शर्मा ने डेंगू को लेकर कहा कि बीमारी से बचाव स्वच्छता से ही संभव है और सरकार बहुत पहले से ही स्वच्छता का अभियान पूरे देश में चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर मामले में संवेदनशील हैं और डेंगू से बचाव के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले में बीमारी से निपटने को लेकर कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है, हम लगातार प्रयास करेंगे कि बीमारी से हमारे जिले में कोई नुकसान न हो।  लोगों से किया संवाद, कर्मचारियों का बढ़ाया उत्साह इससे पहले सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा पुरानी कचहरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से संवाद स्थापित किया। उन्होने नागरिकों से कहा कि आप सभी की जागरूकता से ही हम जल्द कोरोना से पूरी तरह जंग जीत लेंगे। श्री शर्मा ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि जिन्होंने वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया है, वे निर्धारित समय पर वेक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वे वैक्सीन के दोनों डोज लेकर अपने परिवार जिले और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सांसद श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्टॉफ का भी उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments