आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा | Ayushman pakhwada manaya jaega

आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा

आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा

सीधी – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आई.जे. गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि आयुष्मान भारत निरामयम मध्य प्रदेश योजना की जानकारी आम नागरिकों और हर पात्र व्यक्ति को देने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़ा में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं जन संवाद, ऑनलाइन संवाद के कार्यक्रम आयोजित कर योजना के प्रावधानों से हितग्राहियों को अवगत कराया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों और अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि आयुष्मान का योजना का प्रदेश में 23 सितंबर 2018 को क्रियान्वयन शुरू किया गया था 23 सितंबर को योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। आयुष्मान योजना में पात्र परिवार को 1 वर्ष में योजना में इंपैनल्ड अस्पतालों में 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है, योजना के माध्यम से पात्र परिवार कोरोना, कैंसर, ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मोतियाबिंद, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण आदि गंभीर रोगों के नि:शुल्क उपचार का लाभ दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post