षासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण | Shaskiya kanya mahavidhyalay badwani main mitti ke ganesh ji ki pratima

षासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण

षासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण

बड़वानी - शासकीय कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तथा महाविद्यालयीन में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा श्रीमती हिना यादव द्वारा छात्राओं को मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाने का आॅनलाईन एवं आॅफलाईन प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के दौरान इको क्लब प्रभारी डाॅ. कविता भदौरिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि मिट्टी से बने गणेशजी हमारे जल प्रदूषण को रोकेगें तथा जलीय जीव जंतुओं की इससे रक्षा होगी। केमिकल युक्त प्रतिमा के विसर्जन पर जल प्रदूषण बढ़ जाता है, अतः पर्यावरण का संरक्षण करके ही विकास किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि छात्राएँ प्रतिमा बनाना सीखकर आत्मनिर्भरत की ओर आगे बढ़ सकती है। इस तरह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास है। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. कविता भदौरिया द्वारा प्रशिक्षिका श्रीमती हिना यादव का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन समस्त स्टाॅफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News