रीना तोमर ने मिट्टी के इको फ्रेंडली 101 गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले के धरमपुरी में प्रर्यावरण संरक्षण को बचाने के उद्देश्य से तथा नर्मदा स्वच्छता के अंतर्गत गणेश उत्सव के अवसर पर धरमपुरी के खुजावा की रीना तोमर ने ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर घर घर नि:शुल्क वितरित कर रही हैं,,रीना तोमर का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करें और पर्यावरण बचाने के साथ नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प लें,,रीना तोमर पिछले 4,5 वर्षो से 100 से अधिक मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर उन्हें बाजार में नि:शुल्क वितरित करती आ रही है,,इस वर्ष भी रीना तोमर ने मुल्तानी मिट्टी,कागज की लुम्दी,वाटर कलर आदि सामग्री की सहायता से हस्त निर्मित 101 ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर घर-घर नि:शुल्क वितरित कर रही है,,इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण बचाने तथा नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का संदेश देकर हर घर मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने की अपील की जा रही है,,रीना महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रर्यावरण संरक्षण बचाने तथा नर्मदा स्वच्छता के अंतर्गत मिट्टी से निर्मित ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण पिछले 4,5 वर्षो से किया जा रहा है और इस बार भी 101 ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर नि:शुल्क वितरित कर रही है,,रीना तोमर की इस सरहानीय पहल की नगर में खूब तारीफ की जा रही है।