शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
बड़वानी - शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रासेयो की एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. कविता भदौरिया ने महात्मा गाँधी के विचारों पर प्रकाश डाला। रासेयों की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. स्नेहलता मुझाल्दा ने छात्राओं को श्रमदान एवं स्वच्छता का महत्व बताया एवं प्रभारी प्राचार्य डाॅ. कविता भदौरिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापक डाॅ. सुनीता भायल, प्रो. सीमा नाईक, डाॅ. सयाना खान, प्रो. कामना भायल, डाॅ. अंतिमबाला जायसवाल, प्रो. सीमा भाटिया आदि उपस्थित थे।
Tags
badwani