शासकीय आयुष अस्पतालों में किया जा रहा है डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम की दवाई का निःशुल्क वितरण
बड़वानी - आयुष विभाग के द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोग की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधियां निःशुल्क वितरण शासकीय आयुष विंग बड़वानी, शासकीय होम्यो औषधालय कुआ, शासकीय होम्यो औषधालय राजपुर, शासकीय होम्यो औषधालय मोरगुन, शासकीय होम्यो औषधालय रानीपुरा में निःशुल्क किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु यूपीटोरियम पर्फ 200 दवाई शासकीय आयुष अस्पतालों में उपलब्ध है। जिसके निरंतर तीन दिवस के सेवन से शरीर में विशेष रोग पर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है । जिससे व्यक्ति डेंगू से ग्रस्त नहीं हो पाता और स्वस्थ रहता है।
Tags
badwani