'जनकल्याण और सुराज अभियान' के तहत स्मार्ट सिटी पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम | Jankalyan or suraj abhiyan

'जनकल्याण और सुराज अभियान' के तहत स्मार्ट सिटी पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

'जनकल्याण और सुराज अभियान' के तहत स्मार्ट सिटी पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

सीधी - मुख्यमंत्री श्री  चौहान द्वारा 'जनकल्याण और सुराज अभियान' के तहत स्मार्ट सिटी पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को मैं मध्यप्रदेश साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से, धर्मगुरू, समाज सेवी, अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें और देश को लगातार प्रगति के पथ पर ले जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजादी 75 के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत, 75 पेड़ एक साथ यहां लगाए,वृक्षारोपण का अभियान,पूरे मध्यप्रदेश में आज हमारे बच्चे अलग-अलग विद्यालयों में इस वृक्षारोपण के काम में लगे हैं । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 75 हजार स्कूलों में कम से कम एक वृक्ष लगाया जा रहा है।वृक्ष ऐसा जिसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। मुझे आज वृक्ष लगाते प्रतिदिन 211वां दिन है। हमने एक अंकुर अभियान प्रारंभ किया है। जिसमें हमने अपील की है कि आप एक पेड़ लगाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब तक 2 लाख 79 हजार नागरिकों ने पौधे रोपे हैं और उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं। पर्यावरण मोदी जी का भी सपना है स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत वैभवशाली और आत्मनिर्भर  गौरवशाली भारत। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज दो काम हमने किए एक वृक्षारोपण दूसरा कोरोना महामारी से हम आज भी जूझ रहे हैं। तीसरी लहर का संकट समाप्त नहीं हुआ। नियंतत्रित है, लेकिन केस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी वैक्सीनेशन जो सुरक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है उसके लिए जीवन का नि:शुल्क डोज दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज महाअभियान भी है जो वास्तव में जनता की जिंदगी बचाने का अभियान है। 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक। मध्यप्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान के रुप में चलाया जाएगा। प्रदेश अगर बनेगा तो सबके प्रयासों से बनेगा, इसलिए समाज के सभी लोगों को आगे बढ़ते जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनकल्याण की अनेक योजनाओं के साथ-साथ हम जनकल्याण की अनेक योजनाओं पर ध्यान देंगे। विकसित मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़े

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News