शांति एवं न्याय पदयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार एवं एकता परिषद की संचालक श्री श्रद्धा कश्यप से सुनी समस्याएं | Shanti evam nyay padyatra main shamil hue shetriya vidhayak umang singhar

शांति एवं न्याय पदयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार एवं एकता परिषद की संचालक श्री श्रद्धा कश्यप से सुनी समस्याएं 

शांति एवं न्याय पदयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार एवं एकता परिषद की संचालक श्री श्रद्धा कश्यप से सुनी समस्याएं

टांडा (यश राठौड़) - एकता परिषद द्वारा शांति एवं न्याय पदयात्रा 21 सितंबर विश्व शांति दिवस से 2 अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस तक कुक्षी से मोहनखेड़ा पदयात्रा निकाली जा रही है जो कुक्षी से प्रारंभ होकर आज ग्राम जेतगढ़ में पहुंची। जहां क्षेत्रीय विधायक उमंग जी सिंगार जेतगढ़ पहुंचकर उनसे मिले एवं संचालन समिति श्रद्धा कश्यप से बात की एवं उनके समस्याओं को सुना एवं उन्हें सहयोग देने की बात की शांति एवं न्याय पदयात्रा का उद्देश्य लोगो मे अहिंसा भाव का विस्तार करना है। 

शांति एवं न्याय पदयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार एवं एकता परिषद की संचालक श्री श्रद्धा कश्यप से सुनी समस्याएं

इस पदयात्रा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा कयशप ने *श्री विधायक का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहाँ की वे ज़ब वन मंत्री थे तब माननीय मंत्री जी ने वन भूमि  अधिकार क़ानून FRA क़ानून का e पोर्टल चालू करवाया जिससे आम जनता मे e  पोर्टल की रसीद मिलने पर सुनिश्चित आश्वासन मिलाउमन्ग* सिन्गार जी को एवं यह भी निवेदन किया कि देश मे शान्ति मंत्रालय की स्थापना किया जाये ताकी देश मे शान्ति कायम हो सके ओर लोग बिना डरे अपना जीवन निर्वहन कर सकेlइस पदयात्र मे एकता परिषद मुखिया जुलामसिह बिगेन सिह.  पिपरानी एकता परिषद कार्यकर्ता सन्जु बघेल महिला जगत लिहाज समिति इन्दोर से शुभद्रा खपर्डे व बडकच गेट्टा घोडा पाड्ल्या झाबा व काटबारी के सन्गठन मुखिया .हिरा बाई बडकच व ग्रामिण महिला पुरुषों ने मिलकर नारे व गीत गाते हुये इस 12 दिवसिय न्याय व शान्ति पदयात्रा मे सहभागी होकर गाव गाव मे सन्गठित होकर अपनी समस्याओ का समाधान के लिए प्रोत्साहित किया गया।

शांति एवं न्याय पदयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार एवं एकता परिषद की संचालक श्री श्रद्धा कश्यप से सुनी समस्याएं

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News