युवक कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल नकुलनाथ यूथ फ़ोर्स के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज युवक कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल नकुल नाथ यूथ फोर्स के पदाधिकारियों ने मक्का का समर्थन मूल्य एवं मुआवजा हेतु तहसीलदार महोदय बटकाखापा को ज्ञापन सौंपा जिसमें हम सभी हर्रई ब्लाॅक के सभी किसानों की सभी किसानों की मांग है कि मक्के का समर्थन मूल्य सरकार जनता के सामने सामने रखें और बताएं कि मक्का इस वर्ष कितने रुपये कुंटल मक्का बिकेगा एवं इसके अलावा जो हर्रई ब्लॉक में वांझ फसल रह गई है उसका सरकार सर्वे करवाएं और जिन किसानों की फसल बिल्कुल पानी की कमी से क्षतिग्रस्त हो गई है, उन्हें सरकार उचित मौवजा का प्रावधान जारी करें सभी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे पूरी 1 सप्ताह के अंदर नहीं होती है तो हम सभी संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसके जवाबदार शासन-प्रशासन रहेगा।
उपस्थित अनुभव सिंह परिहार विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमरवाडा, पवन डेहरिया ब्लॉक एनएसयूआई प्रभारी हर्रई,जयकुमार डेहरिया ब्लाॅक युवक काग्रेस अध्यक्ष धनोरा,मनीष डेहरिया ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष धनोरा,हरिओम नेमा पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष बटकाखापा ,जिला युवक कांग्रेस महासचिव अतुल यादव रफीक मंसूरी कुलदीप डेहरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष धनोरा, सुनील यहके कार्यवाहक अध्यक्ष धनोरा ,अरविंद ताराम सेवादल उपाध्यक्ष धनोरा, गोविंद भलावी ब्लॉक सेवादल उपाध्यक्ष धनोरा, राहुल गौतमारे मंगलेश्वर उइके ब्लाॅक युवक कांग्रेस महामंत्री धनौरा, प्रवीण डेहरिया,चन्द्रसा धुर्वे , दीनदयाल डेहरिया ,नरेंद्र डेहरिया, मदन डेहरिया मुकेश नागवंशी, पवन भलावी ,कमल प्रसाद तेकाम ,अनीश उइके, बबीत उइके, अंकित,रितेश डेहरिया ,योगेश डेहरिया ,अनमोल डेहरिया, अरुण डेहरिया ,दीपक यादव, राजकुमार, अनिल डेहरिया जागेश उइके, प्रवीण मरकाम, पहलाद धुर्वे ,दिनेश नरेश उइके, दीनदयाल डेहरिया, राजकुमार डेहरिया ,राधेश्याम डेहरिया ,भागवत डेहरिया ,सरवन डेहरिया आदि उपस्थित रहे ।