संस्था की चौथी वर्षगांठ पर नर्मदा रोटी बैंक के पदाधिकारियों ने लिया देहदान का संकल्प
जबलपुर - कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा पहल पर देहदान के जन-जागरूकता पैदा करने चलाये जा अभियान से प्रेरित होकर आज गुरुवार को नर्मदा रोटी बैंक के बारह पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्था की स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा की मौजूदगी में मरणोपरांत देहदान का संकल्प पत्र भरा । अपर कलेक्टर श्री मीणा ने देहदान का संकल्प लेने वाले संस्था के इन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा मानवता की सेवा के उनके जज्बे की सराहना की । जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव आशीष दीक्षित ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनने की अपील की । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के उमाशंकर अवस्थी, अनिल मरावी एवं दीपक अहिरवार तथा नर्मदा रोटी बैंक की संस्थापक प्रिंसी जैन, अमर पटेल, अरिहंत अमन, प्रिया जैन, श्रेया खंडेलवाल, दिनेश झारिया, रोहित जैन, सोनू ठाकुर, पंकज खरे, विकास खंडेलवाल, राजा सोनी आदि उपस्थित थे ।