सीएनजी गैस एवं जैविक खाद बनाने वाली कंपनी का कार्य प्रारंभ
शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शुक्रवार को मो.बड़ोदिया तहसील के ग्राम निपानिया करजू में एमसीएल के अंतर्गत मालवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी (FPO) एवं एचएम पाटीदार बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तहसील स्तर पर बायो सीएनजी एवं जैविक खाद प्लांट का निर्माण कार्य 10 सितंबर से प्रारंभ किया गया। जो कि 26 जनवरी 2021 तक अपना उत्पादन शुरू कर देगा। इस प्लांट के प्रारंभ होने से तहसील के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ एवं युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। कंपनी शुरुआत में 100 टन प्रतिदिन कच्चे माल (नेपियर घास एवं कृषि अपशिष्ट) से प्रारंभ होकर 1000 टन प्रतिदिन की क्षमता तक का कच्चा माल किसानों से खरीदेगी जिससे प्रतिदिन 10 से 100 सीएनजी एवं 15 से 150 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। कंपनी द्वारा उत्पादित जैविक खाद केवल पंजीकृत किसानों को वितरित किया जाएगा। एवं जैविक खाद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर तहसील के सभी ग्राम प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे।