गणेशोत्सव, दुर्गा पूजा और मिलादुन्नबी पर्वो के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन | Ganeshutsav durga puja or miladunnabi parvo ke maddenazar

गणेशोत्सव, दुर्गा पूजा और मिलादुन्नबी पर्वो के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन

गणेशोत्सव, दुर्गा पूजा और मिलादुन्नबी पर्वो के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन

कटनी - सितम्बर एवं अक्टूबर माह में आने वाले पर गणेशोत्सव पर्व, दुर्गा पूजा और मिलादुन्नबी पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, एडीएम रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष केडिया मौजूद थे। बैठक में एसपी श्री जैन ने मौजूद समिति के सदस्यों से कहा कि करोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति आप सभी ने देखी है। उस को ध्यान में रखते हुए सभी पर्व में करोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पंडाल और प्रतिमाओं की स्थापना करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आयोजन स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रहे। इससे पहले अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी। इस दौरान बैठक में पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। जिसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने उनके सुझाव पर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों सहित अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post