संपूर्णता दिवस पर पुरषोत्तम सागर पर किया पौधारोपण | Sampurnta divas pr purushottam sagar pr kiya podharopan

संपूर्णता दिवस पर पुरषोत्तम सागर पर किया पौधारोपण

संपूर्णता दिवस पर पुरषोत्तम सागर पर किया पौधारोपण

उज्जैन (रोशन पंकज) - 1706 तखत श्री दमदमा साहिब पंजाब को साहिब श्री गुरूग्रंथ साहिब की लिखत 9 माह 9 दिन में श्री गुरू गोबिंदसिंहजी महाराज ने भाई मनीसिंह से संपूर्ण करवाया, संपूर्णता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सिख संगत महानगर एवं इंदिरा नगर युवा विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुरूषोत्तम सागर पर पौधारोपण किया गया। 

इस अवसर पर विधायक पारस जैन, संगत के मध्यप्रक्षेत्र महामंत्री ज्ञानी चरणसिंह गिल, मंडल अध्यक्ष जीवाजीगंज जितेन्द्र कुमावत, सामाजिक समरसता विभाग संयोजक जसविंदर सिंह ठकराल, इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगत नगर अध्यक्ष स. इंद्रजीतसिंह मुटरेजा ने की। इस अवसर पर संगत के हरमीक सिंह भमरा मालवा प्रांत महामंत्री, ठा. राजेन्द्रसिंह चौहान मंत्री, कैलाश यादव, डॉ. फिरोज मंसूरी, गणेश बाघेला, गोपाल कनोजिया, रंदीप मक्कड़, स. बलदेवसिंह भाटिया, स. अरविंद कपूर, बॉबी कपूर आदि मौजूद रहे। यह जानकारी मंगेश श्रीवास्तव ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post