गड्डो के कारण ट्रक का कमानी पत्ता टुटा,करीब 5 किमी लम्बा जाम लगा
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - इंदौर इच्छापुर हाईवे पर जाम की स्थिति से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है,इस हाइवे पर गड्डो के कारण आएदिन लोग तो चोटिल हो रही रहे है,लेकिन अब वाहन भी गड्डो के कारण खराब होने लगे है|यही कारण है कि गुरुवार सुबह मोरटक्का पुल के पास गड्डो के कारण बुरहानपुर से केले भरकर इंदौर की और जा रहे ट्रक का कमानी पत्ता टूट गया था|जिससे हाइवे के दोनों और लम्बी कतार लग गई थी|क्रेन की मदद से भारी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया|
जब तक तो हाइवे के दोनों तरफ करीब 5 किमी तक लम्बा जाम लग गया था|सुचना मिलते ही नवागत थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने सबसे पहले ट्राफिक व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों रवाना किया|इसके बाद टीआई जगदीश गोयल भी मुख्य चौराहे पर ट्राफिक व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे|इसके कारण दो पहिया वाहन चालको को ज्यादा परेशान नही होना पड़ा|कुछ वाहनों को एक्वाडक्ट नहर मार्ग से डायवर्ड किया गया था|
नावघाट खेडी के सरपंच अर्जुन केवट ने बताया कि मोरटक्का पुल के पास सुबह छह बजे गड्डो के कारण ट्रक का कमानी पत्ता टूट गया था|जिससे दोनों और जाम लग गया था|जैसे ही एसडीओपी मानसिंग ठाकुर ने सुचना दी तो सुबह मोके पर पहुंचा|इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया|