समस्त बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए
विदिशा - जिले में संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने अपने चेम्बर में की। उन्होंने समस्त बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोविड 19 टीकाकरण अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में विदिशा जिला पिछडे ना के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त होती जाती है वैसे वैसे उसका सदुपयोग कराया जाना सुनिश्चित हों। सीएमएचओ डॉ सिंह ने विकासखण्डवार क्रियान्वित स्वास्थ्य गतिविधियों की योजनावार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सुपात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना हो सकें। इस दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के तहत 19 वर्ष तक की आयु के बालक, बालिकाओं को घर-घर जाकर कृमिनाश्क एलबेण्डाजोल की गोली का सेवन अनिवार्यतः कराया जाए इसके लिए माइक्रोप्लान अभी से तैयार किया जाए। गौरतलब हो कि उक्त अभियान जिले में 13 से 23 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओें को प्रदाय सुविधाएं, एनआरसी में कुपोषित बच्चों का दाखिला हो, आशा कार्यकर्ता लक्षित दम्पतियों के सम्पर्क में रहकर उन्हें परिवार कल्याण कार्यक्रम से अवगत कराया। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, बीपीएम तथा डाट इन्ट्री आपरेटरो ने अपने-अपने विकासखण्ड में टीकाकरण से शेष रह गए ग्रामीण एवं शहरी हितग्राहियों की जानकारी से अवगत कराया तथा सभी ने ग्राम, वार्डवार माइक्रोप्लान बनाकर अन्य विभागो तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण कार्य के लक्ष्यों का शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर सहमति व्यक्त की है।