बिड़ला हास्पीटल सतना मे नवीनतम उच्च तकनीक की एमआरआई मशीन लगाई जा रही
सतना - कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने को हास्पीटल पहुंच कर एम आर आई मशीन का निरीक्षण किया और मशीन की उच्च तकनीक कार्यप्रणाली की जानकारी ली। अस्पताल के संचालक डॉ संजय माहेश्वरी ने बताया कि लेटेस्ट तकनीक की मशीन सतना मे लग जाने से मरीजों के लिए अब सतना मे भी एम आर आई जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
Tags
Satna