सभी थानों में वृक्षारोपण सहित चला स्वच्छता अभियान | Sabhi thano main vriksharopan sahit chala swachchta abhiyan

सभी थानों में वृक्षारोपण सहित चला स्वच्छता अभियान

सभी थानों में वृक्षारोपण सहित चला स्वच्छता अभियान

निवाड़ी - नवागत पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा शासन के निर्देशों के अनुसार दो दिवसीय वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जिले के सभी थानों एवं चौकियों में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर ने थाना ओरछा एवं थाना निवाड़ी में वृक्षारोपण किया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने हेतु आम नागरिकों से अपिल की गई। श्री विद्यार्थी ने वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुये आम जनता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है। वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त थाना एवं चौकी परिसरों में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कार्य किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post