सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए | Sabhi jila adhikari apne vibhag ke vikaskhand satriya a

सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए

सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को

हरदा - यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक मंगलवार को बैठक में की जाती है। अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये जरूरी है कि इस बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हों ताकि तहसील स्तर पर भी जनसमस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि खाद्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के विरूद्ध करें कार्यवाही, खिरकिया के खाद्य निरीक्षक को नोटिस साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम खिरकिया ने बताया कि खिरकिया क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बैठकों में उपस्थित नहीं रहते है तथा निर्देशों का पालन नहीं करते है। इस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि सीएम हेल्पलाइन में सबसे अधिक लंबित शिकायतें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.के. जैन द्वारा शिकायतों के निराकरण में रूची न लिये जाने के कारण लंबित है। इस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री जैन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को दिये।  शहरी क्षेत्र में खराब सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट चालू कराये जाएं कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में त्यौहारों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट यदि खराब पड़ी है तो उन्हें सुधरवाया जाये। उन्होने हरदा शहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में सभी सीसीटीवी कैमरे चालू किये जायें। उन्होने त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निर्बाध रखने के लिये विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News