कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान में जिला रायसेन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की | Covid 19 ke vaccination abhiyan main jila raisen

कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान में जिला रायसेन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान में जिला रायसेन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

रायसेन - जिले में 7 जनपद पंचायतें हैं जिनमें जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की समस्त 67 ग्राम पंचायतें सबसे पहले 100% वैक्सीनेटेड हो गई हैं. इस उपलब्धि की जानकारी संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी औबेदुल्लागंज द्वारा दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि 26 जून 2021 को जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत बैरसिया जिले की प्रथम ग्राम पंचायत बनी थी जहां 100% टीकाकरण पूर्ण किया गया. इसके 5 दिन पश्चात 1 जुलाई को जनपद औबेदुल्लागंज की 10 ग्राम पंचायतें एक साथ 100% वैक्सीनेटेड हुईं और इस अभियान को पूरी गति से चलाया गया. एक-एक करके आज जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतें 100% वैक्सीनेटेड हो गई हैं.  इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए ताकि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन संभव हो सके. यदि किसी विशेष दिवस में कुछ ग्राम पंचायतों में कोई कठिनाई रही तो उन ग्राम पंचायतों को छोड़कर अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए ताकि शिविर में जितना लक्ष्य रखा जाए उससे अधिक वैक्सीनेशन हो. जिसका परिणाम रहा कि ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीनेशन शिविरों से प्रायः वैक्सीन बचकर नहीं आई. ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग ग्राम से बाहर हैं, गर्भवती धात्री माताएं हैं अथवा गंभीर बीमार जिन्हें चिकित्सक द्वारा अभी वैक्सीन लगाने की सलाह नहीं दी गई है को छोड़कर समस्त लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगा दिया गया है. द्वितीय डोज लगाने का कार्य लोगों की पात्रता के अनुसार लगातार चलता रहेगा.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News