सभी बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें | Sabhi bankers swaraojgar yojnao main laksh anusar prakran

सभी बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें

सभी बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें

हरदा – बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत किये जाये। विभागों द्वारा बैंकों को भेजे गये प्रकरणों में से जो स्वीकृत होने योग्य नहीं है, उन्हें निरस्त करें लेकिन जिन प्रकरणों में आवेदक पात्रता रखता है, उन्हें स्वीकृत किया जाये। प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित बैंकर्स को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, लीड बैंक श्री गिरीश तिवारी, नाबार्ड के महाप्रबन्धक श्री खालिद अंसारी व रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बैंकर्स से कहा कि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाये। उन्होने कहा कि अब हर माह बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित तथा बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरणों की प्रगति की विस्तार से योजनावार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि गरीब महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से गठित महिला स्व सहायता समूहों को समय पर ऋण व अनुदान उपलब्ध कराया जाये ताकि वे अपना व्यवसाय स्थापित कर सके। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वरोजगार योजनाओं के साथ-साथ शिक्षा ऋण, कृषि ऋण व आवास ऋण के संबंध में बैंकों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के संबंध में भी समीक्षा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post