अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भूमि पूजन किया | Antarrashtriya star ke synthetic track ka bhumi poojan

अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भूमि पूजन किया

अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भूमि पूजन किया

उज्जैन - मध्य प्रदेश शासन की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर नानाखेड़ा में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भूमि पूजन वर्चुअली किया। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने इस दौरान कहा कि उज्जैन में खेलों को बढ़ावा देने के लिये निरन्तर सौगातें दी जायेंगी। हम उज्जैन को खेलों के क्षेत्र में बड़ा केन्द्र बनाना चाहते हैं। उज्जैन में नानाखेड़ा स्टेडियम में एथलेटिक ट्रेक के साथ-साथ अन्य फ्री स्पोर्ट्स जैसे जेवलीन थ्रो, थ्रो बाल, फुटबाल के लिये भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मंत्री डॉ.यादव और विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सिंथेटिक ट्रेक निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। हमारी कोशिश है कि मध्य प्रदेश को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाये। खिलाड़ियों के टेलेंट सर्च के आयोजन भी निरन्तर किये जायेंगे। नानाखेड़ा स्टेडियम परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि 1974 में नानाखेड़ा स्टेडियम का निर्माण का मास्टर प्लान बनाया गया था। इसका निर्माण 1994 में किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश यह हो नहीं सका। इसके बाद सन 2004 में नानाखेड़ा स्टेडियम को विकसित करने का मास्टर प्लान पुन: बनाया गया और सन 2006 में इसके चारों तरफ बाउंड्री वाल बनाई गई। यह स्टेडियम इतना अदभुत बनेगा कि सभी उज्जैनवासियों के लिये यह गौरव की बात होगी। यहां अलग-अलग खेलों के लिये अलग-अलग ग्राउण्ड बनाये जायेंगे। खिलाड़ियों को जिस प्रकार के मैदान प्रैक्टिस और टूर्नामेंट के लिये चाहिये, उसी स्वरूप में इस स्टेडियम को विकसित किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने उज्जैनवासियों को सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक की सौगात मिलने पर शुभकामनाएं दी। उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विभिन्न खेलों के प्रति विद्यार्थियों में रूचि उत्पन्न हो जाती है। आने वाले समय में उज्जैन खेल के क्षेत्र में अग्रणी रूप में आने वाला है। काफी समय से नानाखेड़ा स्टेडियम का परिसर विकास के लिये प्रतीक्षारत था। अत्यन्त हर्ष और गौरव का विषय है कि शीघ्र ही यहां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक सिंथेटिक ट्रेक और अन्य ग्राउण्ड बनाये जायेंगे। इसके बन जाने के बाद उज्जैन के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां समय-समय पर स्थानीय खेलों के टूर्नामेंट भी आयोजित किये जायें। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, श्री अशोक प्रजापत, डॉ.सनवर पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा शहर के खिलाड़ी और उनके कोच मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News