रोशनपुरा क्षेत्र में लगाया गया मलेरिया डेंगू केम्प | Roshanpura shetr main lagaya gaya maleria dengu camp

रोशनपुरा क्षेत्र में लगाया गया मलेरिया डेंगू केम्प

रोशनपुरा क्षेत्र में लगाया गया मलेरिया डेंगू केम्प

भोपाल - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को रोशनपुरा में मलेरिया डेंगू केम्प आयोजित किया और जोन 3 वार्ड नं. 12 शारदा नगर नारियलखेडा में लार्वा पाया गया एवं कंटेनर चेक कर लार्वा नष्ट किया गया। टीम द्वारा मलेरीया, ड़ेंगू, चिकनगुनिया से बचने के उपाए एवं मच्छरदानी के उपयोग के बारे में बताया गया।  जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि डेंगू एवं मलेरिया से बचें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास साफ-सफाई रखें। इस दौरान समस्त टीम को निर्देशित किया कि सभी नियमित समय से फील्ड में पहुँचे और लार्वा सर्वे व नष्टीकरण की कार्यवाही करें। इस दौरान जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव एवं जिला सलाहकार मलेरिया रुचि सिलकारी के द्वारा शिविर में सभी लोगों से मच्छर से बचाब हेतु नियमित साफ-सफाई, हर सात दिन में पानी बदलने के लिए अपील की।  मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान पैम्फलेट्स बांटे एवं लार्वा सर्वे किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों की मलेरिया की जांच की गई। साथ में आंगनवाड़ी कार्यकता उपस्तिथ रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post